बहराइच- रूपईडीहा कस्बे मे चोरो ने आतंक मचा रखा हैं। कस्बे मे चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे कस्बे वासियो की नीद हराम हो गयीं हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रूपईडीहा कस्बे के मालगोदाम रोड स्थित अजय कुमार मित्तल के धान कूटने वाले प्लांट पर चोरो ने दरवाजा का ताला तोड़कर अन्दर घुस गये और प्लांट पर रखा एक साइकिल व 50 किलोग्राम का बाट उठा ले गये। प्लांट पर काम करने वाले कस्बे के ही निवासी निजाम फारूकी जब सुबह प्लांट पर पहुंचे तो देखा कि प्लांट के गेट का ताला टूटा पड़ा हैं। उन्होंने प्लांट के सामने स्थित मदरसा दारूल उलूम अनवरिया मे लगा सीसीटीवी कैमरे मे फुटेज निकलवा कर देखा गया कि चोर बहुत आराम से एक एक सामान बाहर निकाल कर ले जा रहा हैं। काफी तलाशने के बाद भी चोरो का अभी तक पता नहीं चल सका हैं। इससे तीन दिन पूर्व नकछेद लोहा वाले के यहां से चोर एक पानी का मोटर खोल ले जाने मे सफल रहे।इसी प्रकार मदरसा दारूल उलूम अनवरिया मे 17 जुलाई की रात चोर मदरसा का तालातोड़कर मदरसे मे रखा साउंडसिस्टम चोर उठा ले गये थे। परन्तु मदरसा मे लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज मे जब देखा गया तो चोर की पहचान हो गयीं। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कस्बे वासियो का कहना है कि लाँकडाउन के दौरान स्थानीय पुलिस दिन मे चेकिंग लगाकर वाहनों के चालान व माँक्स न लगाने पर अर्थ डन्ड वसूलती हैं। तो क्या रात मे पुलिस कस्बे मे गस्त करना भूल जाती हैं।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …