जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
जनपद बहराइच के नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या कई सालों से हैं , जिसमें बक्शीपुरा चाँदमारी वार्ड की हालत बहुत खराब हैं । जहाँ हर तरफ जलभराव हैं ॥ मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक जलभराव की समस्या के शिकार हो गये । जनता कई सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं ॥विहिप नगर सह संयोजक शुभम तिवारी ने बताया कि उन्होनें जिलाधिकारी महोदय , नगर मजिस्ट्रेड , अधिशासी अधिकारी , सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल , सांसद श्री अक्षयवर लाल गौड़ , कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर को ज्ञापन सौपा परतुं किसी ने कोई कार्यवाही न की ॥ अधिकारीगणों ने लो- लैण्ड ऐरिया की रिपोर्ट दी ॥ शासन प्रशासन जनता की परेशानी को देखकर भी चुप हैं ॥ जनता की समस्या का निवारण कब होगा ? यह प्रश्न बना हुआ हैं