अमित कुमार की रिपोर्ट
बहराइच l जिले में इंडिया मार्का हैंडपंपों की दशा दयनीय है खराबी के सालों बाद भी उनकी मरम्मत जहमत विभाग नहीं उठा रहा । जिसके चलते लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । चित्र में दिख रही है फोटो शहर के मोहल्ला बड़ीहाट के बाल्मीकि मोहल्ले में डॉक्टर ए आर खान के घर के सामने चौराहे पर किनारे लगे हैंडपंप की है । जो बीते होली से खराब चल रहा है आसपास के लोगों को पानी की समस्या हो रही है स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्रीय सभासद से इस हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की । बावजूद इसके आज तक यह जस का तस पड़ा हुआ है स्थानीय लोगो को पानी के लिए वाटर सप्लाई का ही सहारा लेना पड़ रहा है । आने जाने वाले लोग भी हैंडपंप चला कर खाली हाथ लौट जा रहे हैं उन्हें भी पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है स्थानीय लोगों ने मामले में जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को पानी उपलब्ध हो सके