Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सामाजिक संस्था सदभावना टीम प्रवक्ता चयन में यूपी टॉपर के गावँ वैनी पहुंच कर किया सम्मानित।

पयागपुर/बहराइच- आयोग द्वारा प्रवक्ता चयन में सूबे को टाप करने वाले श्री सतेन्द्र त्रिपाठी के गांव वैनी में जाकर,टीम सदभावना ने फूलमाला,पीताम्बर व सम्मान राशि भेंट कर,गरीब परिवार की इस विशिष्ट प्रतिभा को सम्मानित किया।

गिनीज बुक में दर्ज श्री अनिल त्रिपाठी ने सम्मान सभा का संचालन किया।अध्यक्षता पूर्व प्रधान पण्डित दिवाकर ने किया।कोरोना के मद्देनजर ,ब्राम्हण समाज के इस बड़े व मशहूर गांव के केवल लब्ध प्रतिष्ठित विद्वतजनों को ही आमंत्रित किया गया था।

सदभावना ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में इण्टर मीडिएट में 90 प्रतिशत से कम अंक अर्जित करने वाले बच्चों को विप्रजन हुनरमंद की ट्रेनिंग दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में उन्हें अपना भविष्य देखने का अवसर दे।गांव के बच्चों को,पढ़ाई के मामले में ,सतेन्द्र जैसी कड़ी मेहनत कराने का ,अभिभावकों को संकल्प दिलाया गया।विशेश्वरगंज ब्लॉक के सदभावना संयोजक श्री राकेश तिवारी व पयागपुर के श्री अनूप उपाध्याय ,अनिरुद्ध जायसवाल ,गिलौला के रोहित कुरील व इकौना के मंशाराम शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply