Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराईच। जिले में कोरोना महामारी के चलते प्रथम संस्था की ओर से राशन किट वितरण अभियान शुरू किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराईच। जिले में कोरोना महामारी के चलते प्रथम संस्था की ओर से राशन किट वितरण अभियान शुरू किया गया।

जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी

आज बहराईच जिला पूर्ति अधिकारी( DSO )अनन्त प्रताप जी ने राशन की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
संस्था के निदेशक श्री किशोर भामरे, जी ने बताया बहराईच में जो प्रवासी मजदूर मुम्बई,दिल्ली,पंजाब,राजस्थान,हैदराबाद आदि जगहों से वापस आये है संस्था ने ऐसे 2000 लोगो को चिन्हित किया है इन सभी लोगो को संस्था ने राशन किट बांटने का लक्ष्य रखा है। ये सभी लोग बहराईच के 5 ब्लॉक चित्तौरा, रसिया,महसी, शिवपुर, बलहा से हैं। संस्था के राज्यसमन्वयक अमर सिंह ने बताया आज संस्था की ओर से चित्तौरा ब्लॉक के 6 पंचायत में 400 लोगो को राशन किट का वितरण किया गया।जिसमे सभी गांव के प्रधान,आशा,ऑगनवाडी भी उपस्थित रहे। राशन वितरण कार्यक्रम के समय आज संस्था के राज्यसमन्वयक अमर सिंह,चाइल्डलाइन प्रथम के नोडल कोर्डिनेटर अस्वनी सिंह,शिवनाथ मिश्रा, राकेश चौबे,रेखा तिवारी,अंकुर वर्मा,पवन यादव,गोपीचंद आदि लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ   …

Leave a Reply