जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी
बौण्डी थाना क्षेत्र के अमवा तेतारपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर लाखों की चोरी कर चंपत हो गए
जगत राम पुत्र हीरालाल निवासी अमवा तेतारपुर के यहां सोमवार की रात चोर घर में रखा ₹28500 नगदी वह जेवरात सहित 1 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए परिवारी जन घर के बरामदे में सो रहे थे परिवार के लोग सुबह उठे तो देखा सामान तीतर बितर पढ़ा था वह बक्से का ताला टूटा हुआ था परिवार के लोगों के होश फाख्ता हो गए पीड़ित ने बताया चोरी का प्रार्थना पत्र बौण्डी थाने में दिया है
जबकि इस संबंध में थानाध्यक्ष बौण्डी सुभाष सिंह ने बताया चोरी की घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है