Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

35 लाख के स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट- एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच- भारत नेपाल सीमा पिछले कई महीनों से पूरी तरह शील हैं।फिर भी मादक पदार्थों, नशीली दवाओं व अन्य सामानो की तस्करी जारी हैं। इसी क्रम मे 42 वाहिनी ए कम्पनी एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर व्यक्ति के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद किया हैं। उक्त जानकारी देते हुए रूपईडीहा थाने के एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कल रात एसएसबी व पुलिस की टीम रूपईडीहा कस्बे आगे एक पिट्रोल पम्प के निकट गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नानपारा से स्मैक लेकर रूपईडीहा आने वाला हैं। इसी सूचना पर यह टीम जैसे केवलपुर मोड़ पर पहुंची वैसे एक सन्दिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

जिसे रोककर जब तलाशी ली गयीं तो उसके कब्जे से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई।जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गये उक्त अभियुक्त की पहचान विजय कुमार पुत्र स्व० मुन्ना लाल निवासी रूपईडीहा कस्बे के रुप मे हुई हैं। पुलिस ने अभियुक्त विजय कुमार के विरुद्ध मु०अ०स० 241/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे 42 वाहिनी ए कम्पनी एसएसबी के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, स०उ०निरीक्षक राजेश कुमार, का० दुर्गालाल मीना, राजकमल निषाद, तथा पुलिस के एसआई हरिनाथ यादव,अंजनी कुमार राय का० रंजयलाल साहनी, जसबिन्दर यादव आदि सामिल रहे।

About CMD NEWS

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply