Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

वन महोत्सव महाअभियान तहत सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी ने देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज रामपुर में किया वृक्षारोपण।

रिपोर्ट- एम0असरार सिद्दीकी.                        बहराइच- बाबागंज भारत नेपाल सीमावर्ती ग्राम रामपुर में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज में आज सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी के तत्वावधान में वन महोत्सव महाअभियान का शुरुआत करते हुए सेना नायक प्रवीण कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा है।वृक्षारोपण से अधिक महत्व उनका संरक्षण है इसके लिए आवश्यक है कि जनजागरण अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का प्रभावी प्रयास किया जाए ताकि हमारी धरा सुरक्षित व मानवाकूल बन सके कमांडेंट ने बताया की एसएसबी की ओर से सीमाई इलाकों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों को वृक्षों के महत्व को बताया जा रहा है।

मुख्य अतिथि नानपारा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के आवाहन पर नानपारा के गाँव-गाँव मै सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और वृक्षों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।पूर्व विधायक ने आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे पाँच पेंड लगाकर उन्हें संरक्षित करने का भी प्रयास करना चाहिए यह पुण्य का कार्य होगा।विद्यालय प्रबंधक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि मालवीय मिशन की ओर से समूचे जिले के मठ-मंदिर विद्यालय-महाविद्यालय विशेषकर सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें संरक्षित रखने के लिए जनजागरण महाअभियान चलाया जा रहा है।

कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के प्रभारी डॉ बी०पी०साही ने तराई इलाकों में बेहतर फसल उत्पादन फल व सब्जी उत्पादन तथा पशुपालन के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से लगातार संपर्क व समन्वय बनाकर प्रगतिशील खेती करने का आवाहन किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा प्रभारी डॉ0 अर्चित श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी से बचाव व जीवन शैली में बदलाव ला कर महामारी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।असिस्टेंट कमांडेंट वी0 गरवा ने सीमाई इलाकों में फैले नशा कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए जन समुदाय से सहयोग का आवाहन किया।वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा ने सीमावर्ती इलाकों में फैले नशा उपयोग उत्पाद व विक्रय पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बिना जन सहयोग के नशा पर प्रतिबंध लगा पाना सम्भव नही है।किसान परिषद महामंत्री सरदार गुरुनाम सिंह समाजसेवी पूर्व प्राचार्य ब्रिजनरेश श्रीवास्तव ने स्थानीय जन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण कराते हुए सीमाई दुर्गम एवं क्षतिग्रस्त रास्तो को निर्माण कराए जाने के लिये विधायक प्रतिनिधि से आग्रह किया।

ग्रामप्रधान जैतापुर प्रकाश विश्वकर्मा ग्रामप्रधान रामपुर मुन्ना पाठक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत कर वृक्षारोपण महाअभियान में सहयोग की बात कही।समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण व नशा मुक्त तराई बनाने का सामुहिक संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य फौजदार वर्मा राजेश विकास गुड्डू पाण्डेय शास्त्री जी वरिष्ठ वैज्ञानिक एम०सिंह सहित सैंकड़ों प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के पश्चात कमांडेंट असिस्टेंट कमांडेंट केवीके प्रभारी कॉलेज प्रबंधक व विधायक प्रतिनिधि की ओर से ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रांगण में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

About CMD NEWS

Check Also

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया  राज रंजन, …

Leave a Reply