जिला सवांददाता:-सूरज कुमार त्रिवेदी
बहराइच जिले के विकासखंड शिवपुर में सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर परिसर पर जोरो से जल अभिषेक कर रहे हैं श्रद्धालु और शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है क्षेत्रीय दरोगा अपने पूरे स्टाफ के साथ अपने ड्यूटी को पूर्ण तरीके से निभा रहे हैं
और सोशल डिस्टेनसिग’
का पालन किया जा रहा है
विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मसूद नगर बस्थनवा के पास सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं व भक्तों का ताता लगा हुआ है और कहा जाता है की सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर बहराइच के बहुत मशहूर मंदिर है इस मंदिर पर जो भी श्रद्धालु आता है जल अभिशेख चढ़ाता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है यहाँ के मंदिर के पुजारी श्री मुनबाबा ने बताया की बहुत दिन पहले यहां एक जंगल था जंगल में पांचो पांडव यहां आए हुए थे और और रहते थे तब उन्होंने ही इस भोलेनाथ की शिवलिंग की स्थापना किया था उसके बाद बहुत बड़ा घना जंगल था इस जंगल में गाय चरवा आते थे वो गायों को चलाते थे अचानक एक कई लोग बैठे थे और देखा की एक काला पत्थर ऊपर निकला हुआ है फिर वहां पर चरवाहा ने जाकर बंकस को काट कर लाया और उस पत्थर पर खुंदने लगा तभी देखा की उस पत्थर मैं खून निकल रहा है तभी तुरंत शोर मचाने लगे शोर मचाने पर काफी लोग पहुंचे और ग्रामीणों को सूचित किया गया सभी लोगों ने देखा और वहां मंदिर की स्थापना ग्रामीणों द्वारा करवाया गया तभी से आज तक सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर के नाम से कई जिलों में मशहूर है जैसे आपको बता दे की बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर गोंडा लखीमपुर नेपाल कई जिलों के मशहूर सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर है
मंदिर के पुजारी श्री मुनबाबा राकेश गिरि राम नरेश गिरी भारत गिरि सुंदर गिरी राधेश्याम गिरि मनीषगिरि जैस गिरि भोलागिरी टिंकू गिरि पंकज गिरि