UPबहराइच-उपजिलाधिकारी नानपारा ने सौंपा मृतक आश्रित परिवार को आहुतिक धनिराषि चेक।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभान्वित हुआ मृतक आश्रित परिवार।
बहराइच-बीते दिनों 18 मई को मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही आ रही डीसीएम राष्ट्रीय राजमार्ग 927 कैसरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।जिसमें दुर्घटना स्थल पर गुलाम जिलानी पुत्र शब्बीर 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी,तथा कई अन्य लोग घायल हो गये थे।इसी को संज्ञान में लेते हुए मृतक आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की आहुति सहायता राशि का चेक आज उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने मृतक के पिता शब्बीर पुत्र सुल्तान को प्रदान किया।इस मौके पर नायाब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा भी मौजूद रहे।आप को बताते चले राज्य सरकार देश के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को अपने घर लाने का पूरा बंदोबस्त कर रही है।साथ ही साथ खाद्य सामग्री भी मजदूरों को उपलब्ध करवा रही है।जिससे कोई भी गरीब मजदूर भूखा न सोये।