रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिन्नी एवं नारायणपुर गांव में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में एक बार पुनः दहशत का माहौल बन गया है यहां दोनों गांव पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर सील किये जा चुके हैं।
इन दोनों गांव में पहले से ही 14 मरीज पाए गए थे यह 5 मरीज मिलाकर इन दोनों गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है। इसके अतिरिक्त गोकुला गांव में 2 एवं छंदवल में एक मरीज पाया गया था। तहसील क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद के मिर्धाही मोहल्ले में भी एक मरीज पाए जाने के बाद पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया है वहीं विकासखंड डलई के खेमापुर बस्तौली गांव को भी एक मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। नारायणपुर एवं सिंन्नि गांव चूँकि रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय के करीब है ऐसे में कस्बा के निवासियों में भी इस बीमारी को लेकर दहशत बनी हुई है। तहसील प्रशासन इन गांव पर पैनी नजर रखे हुए हैं साथ ही इस गांव से लोग बाहर ना निकले इसकी भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। लेकिन फिर भी लोग आगे पीछे से चोरी-छिपे बाहर निकलने में कामयाब हो रहे हैं।