Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लूमेंगि डेल स्कूल में महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लूमेंगि डेल स्कूल में महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत मा0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में ब्लूमेंगि डेल स्कूल बदायूँ में हिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन। जिसके अन्तर्गत जनपद की बालिकाओं महिलाओं स्वयं सहायता समूह स्वैछिक संगठन सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिव कुमारी, ऐ0डी0जे0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदया से संवाद किया गया जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा, लाइन आर्डर, विधिक राय, सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थें। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर ऐ0डी0जे0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदया द्वारा दिया गया सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मै एक सामान्य परिवार से हॅू मैने अपने मन में यह ठान लिया था कि अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। महिलाओ एवं बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें, और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें, आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो वेझिझग सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090 एवं 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है फिर भी कभी आपकों ऐसा प्रतीत होता है कि मुझ से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करायू तो उसके लिये मै हमेशा उपलब्ध हॅू। लव कुश प्रसाद डी0आई द्वारा मादक पदार्थ पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये नशीले पदार्थ से होने वाली बीमारी तथा उनसे हानि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जिला मिशन समन्वयक छवि वैश्य के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप विधवा पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा हेल्पलाइन 1090 181 1930 112 की वृहद रुप से प्रकाश डालते हुये लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सभी स्वयं एवं अन्य लोगों को योजना के बारे में बताते हुये इसका लाभ अधिक से अधिक ले तथा चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा 1098 की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये चाइल्ड लाइन द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उर्वशी के द्वारा विधिक सेवा व बच्चों से संबंधित अधिकारों जैसे शिक्षा अधिकार मौलिक अधिकार एवं अन्य अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा काशिश सक्सेना द्वारा बच्चों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करने के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
रवि कुमार संरक्षण अधिकारी द्वारा किसी बच्चों को कोई भी समस्या है तो वह 1098 पर कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। मन्दिर मस्जिद रलवे स्टेशन बस स्टेशन ढावा दुकानो एवं कारखानों में बाल श्रम भिक्षवृति कर रहे 14 वर्ष से कम बालको बालिकाओं के रैस्क्यू एवं उनके पुनर्वासन आदि हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बाल श्रम करा रहे लोगो के विरूद्ध बच्चो आदि के बीच में चर्चा कर यह बताया गया। महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेशन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पति की मृत्युपरान्त पुर्नविवाह दम्पति पुरस्कारए दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता दहेज के कारण परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला की पुत्री की शादी हेतु अनुदान उ0 प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही साथ बाल श्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। कैम्प में आये हुये महिलाओं बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी दी गयी तथा ब्लूमिंग डेल स्कूल कन्या भूड हत्या पर पोस्टर प्रतियोगित में नादिया खॉन प्रथम सीता राजपूत द्वितीय वरनी सक्सेना तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा से नो टू डर्क्स पर भाषण प्रतियोगिता में जीतार्थ, सौम्या चौहान प्रथम, अग्रिमा पाल, आराध्या द्वितीय स्थान प्राप्त किया महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत प्रतिभागियों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लूमिग डेल स्कूल की डायरेक्टर पम्पी मेंदीरत्ता तथा प्रधानाचार्य संजीव राठौर, संचालनक सैफ को कार्यक्रम के आयोजन हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लव कुश प्रसाद डी0आई0 बदायूँ, कशिश सक्सेना एल0ए0डी0सी0, भमरपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, छवि वैश्य जिला मिशन समन्वयक, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, विद्यालय के प्रबन्धक पम्पी मेंदीरत्ता, कुलदीप, चन्दन, फैसल पी0एल0बी0, संजीव विद्यालय की प्रधानाचार्य सुजाता माथुर व विद्यालय का समस्त स्टाप मैजूद रहा।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply