Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पटना देवकली शिव मन्दिर गौरी शंकर मन्दिर विरुआ वाडी मन्दिर पर हजारो शिव भक्तो ने चढाया जल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पटना देवकली शिव मन्दिर गौरी शंकर मन्दिर विरुआ वाडी मन्दिर पर हजारो शिव भक्तो ने चढाया जल

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा ब्यूरो चीफ

सबसे ज्यादा निकली डांक कांवर कछला भागीरथी गंगा घाट से हजारो शिव भक्तो ने जल भरकर चढाया जल डी जे तथा झाकिया से लगता रहा जाम

बदायूँ28/07/2025 अलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्वा म्याऊं पुलिस चौकी के तत्वावधान में शिवभक्तों के लिए आयोजित भव्य भंडारे का रविवार को दूसरी बार आयोजन किया गया। भंडारे में भक्ति, सेवा और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव भक्तो पर की गयी पुष्प वर्षा के साथ

भंडारे का शुभारंभ करते हुए दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने स्वयं प्रसाद वितरण किया और शिवभक्तों को रोक-रोककर प्रेमपूर्वक भोजन परोसा। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा-भाव को भी मजबूत करते हैं।

भंडारे के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शारदाकान्त उर्फ सीकू भैया, मण्डल अध्यक्ष ओमपाल सिंह राजपूत, सीओ दातागंज के.के. तिवारी, थानाध्यक्ष अलापुर उदयवीर सिंह, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह, ठाकुर ओमेन्द्र प्रताप सिंह, ठाकुर रविन्द्र प्रताप सिंह, ठाकुर अमर सिंह सहित अनेक विशिष्टजन सम्मिलित रहे।

शिवभक्तों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने उन्हें धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे भक्ति-सेवा कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की कस्वा म्याऊ मे दर्जनो भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे शिव भक्तो को प्रसाद वितरण कराया गया जव किहनुमान मन्दिर के पास में पंकज पाठक ने शिव भक्तो के लिए भण्डारे का आयोजन किया भण्डारे मे सैकडो शिव भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया तथा पूर्व विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य के सी शाक्य . के अलावा अन्य गणमान्यों द्वारा शिव भक्तो पर पुष्प बर्षा कर प्रसाद वितरण कराया गया भण्डारा रविवार को चला जो शिव भक्तो तीसरे सोमवार को पटना देवकली शिव मन्दिर पर जल चढायेगे ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मेन्द् शाक्य ऊर्फ पप्पू भैया म्याऊ प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य श्री निवास शर्मा ज्ञान प्रकाश शर्मा ब्रजेश राठौर राजेन्द्र पाठक राजेश्वर पाठक प्रवेश कुमार शर्मा उसावां प्रमुख प्रतिमिधिदिनेश सिंह प्रवेश कुमार शर्मा हरि शरण शर्माओमपाल राजपूत भवेश प्रताप सिंह आदेश सिंह रवि शंकर शर्मा देवेन्द्र कुमार पाठक दिनेश मिश्रा ओ म पाल मास्टर सूर्य कान्त शिव कुमार वर्मा मदनपाल सिंह शिव भक्तो पर पुष्प वर्षा की तथाकांवर यात्रा लगे पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा सफाई कर्मियो ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान से कार्य किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply