समाचार प्रस्तुति: विवेक श्रीवास्तव
नानपारा, बहराइच । वैद्य भगवानदीन बालिका इंटर कॉलेज, नानपारा में खेल मैदान की सीमा दीवार (बाउंड्री) को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विद्यालय प्रबंधक हरी शर्मा ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और क्षतिपूर्ति की मांग की है।
प्रबंधक के अनुसार विद्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान की बाउंड्री दीवार को हाल ही में प्रशासनिक आदेश के तहत चिन्हित कर बनवाया गया था, जिसमें तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की लागत आई थी। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दीवार के पिलर और सीमेंट की प्लेटें गिरा दी गईं, जिससे विद्यालय को भारी नुकसान हुआ।
घटना के समय विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा विरोध किए जाने पर हमलावरों ने अपशब्द कहे और मारपीट की धमकी दी। इससे विद्यालय के माहौल में भय व्याप्त हो ग़या।
विद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह कृत्य पूर्व नियोजित और दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गुट के लोग जानबूझकर विद्यालय निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने बताया कि दोषियों की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय प्रबंधन ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।