Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने का प्रयास हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने का प्रयास हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

क्षेत्राधिकारी को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अयोध्या की रूदौली इकाई द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

 

मवई अयोध्या – रुदौली तहसील के एक पत्रकार को कथित तौर पर फर्जी मुकदमे में फंसाने के प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के पत्रकारों ने इकाई अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट की अगुवाई में मांगपत्र सौपा है।

मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के सदस्य अर्जुन शर्मा के साथ 15 जनवरी को भक्त नगर चौराहा स्थित उनकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर कथित रूप से मारपीट की गई थी। घटना शाम 6 बजे की है, जब श्याम लाल और विपिन शर्मा नामक दो व्यक्ति दुकान पर आए। आरोप है कि उन्होंने अर्जुन शर्मा को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। पत्रकार संगठन का आरोप है कि पारापहाड़पुर गांव के कुछ लोग अर्जुन शर्मा से रंजिश रखते हैं। वे उन्हें एससी-एसटी एक्ट में फर्जी तौर पर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पत्रकार संगठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जगदम्बा श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, डॉ0 मो0 शब्बीर, संतराम यादव, मोहम्मद आलम शेख, विकासवीर यादव, रियाज़ अंसारी, ललित कसौधन, फरीद अहमद, दरवेश खान, निहाल अख्तर, अर्जुन शर्मा समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply