Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ऑपरेशन सिंदूर के तहत निकाली गई जय हिन्द तिरंगा यात्रा आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है – दयानन्द शुक्ला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ऑपरेशन सिंदूर के तहत निकाली गई जय हिन्द तिरंगा यात्रा आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है – दयानन्द शुक्ला

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

वीर सैनिकों को समर्थन देने के लिए निकाली गई जय हिंद तिरंगा यात्रा – तारिक रुदौलवी

मवई अयोध्या – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला तथा नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी के संयुक्त नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन मे जय हिन्द तिरंगा यात्रा निकाली गई। जय हिन्द यात्रा कोतवाली रुदौली से आरम्भ होकर कस्बे से होते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पार्क मे समाप्त हुआ। यात्रा के पश्चात दयानन्द शुक्ला ने कहा कि आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है हमारे बहादुर सैनिको ने भारत की शक्ति दिखाने जनता शान्ति की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अपने वीर सैनिकों को समर्थन देने के लिए जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाल रही है। तो वही नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी ने कहा कि भारत की रक्षा करने के लिए हम सब एक है हमारे वीर जवान जो भी कदम उठाएंगे उसमे हम सभी साथ खडे है। हमारे सैनिकों के शहर और बलिदान को सलाम करते हुए हम एकजुट हैं और हर हिंदुस्तानी का दिल इस बात पर विश्वास करता है कि हमारे जवानों का साहस ही इस देश की ताकत है।

इस अवसर पर इरफान खान, क़रीब करनी,राकेश बंसल, प्रलाद जोशी,आशीष तिवारी, अनमोल शुक्ला, मोहम्मद तौफीक उर्फ अरबाज, उस्मान अंसारी, मोहम्मद अबू बकर, निक्कू राम, सहित समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply