रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा
हर्रैया थाना के बगल नवनिर्मित पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र का हरैया विधायक अजय सिंह और एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने फिता काटकर किया लोकार्पण
पिंक बूथ पर हर्रैया सर्किल क्षेत्र हर्रैया,पैकोलिया, परसरामपुर, गौर तथा छावनी थाना क्षेत्र घरेलू मामले में पीड़ित महिलाओं समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा
कार्यक्रम मे डॉ बी के शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया अधीक्षक , CO हर्रैया संजय सिंह व SHO तहसीलदार सिंह और SO छावनी जनार्दन प्रसाद SO परशुरामपुर भानु प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौर्य छावनी व पिंक बूथ की प्रभारी हौसली देवी साथ महिला कांस्टेबल अर्चना यादव,नूतन यादव,बविता कुमारी, रीता चौहान, दीप्ति सिंह, रागनी अवस्थी तथा सोनाली तिवारी रही मौजूद