रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS
रुदौली अयोध्या बाबा साहाब की 134वीं जयंती धूमधाम से कुढ़ा सादात में मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से डीजे,ढोल बेंड बाजो के साथ निकली शोभायात्रा तहसील के 13 स्थानों से निकाली गई।भव्य शोभा यात्रा में पालपुर से भानु गौतम, राम भवन रावत, मवई से राम कैलाश गौतम,नेवरा से विक्रमाजीत यादव,मीशा से राम तेज रावत, गौरियामऊ से पूर्णमासी रावत,बिङ्हार से सुमन पासवान,ऐहार से पवन कुमार कोरी,नरौली से बजरंगी यादव, किशोरी लाल भारती,मीरमऊ से बनवारी लाल यादव, अमराईगांव से दीपक सिंह, सुजागंज से सुलखान यादव, लोहटी सरैंया से सदन लाल निषाद, रजनपुर से विनय रावत,रसूलपुर मवई से महेश यादव,मखदुमपुर से अखिलेश रावत, ताल गांव से दीपक तिवारी,नेवादा से सुरेश निषाद सहित रुदौली नगर पालिका व मां कामाख्या धाम नगर पंचायत से हजारों कार्यकर्ता तहसील के कुढ़ा सादात गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राम चंद्र यादव की अगवाई में पहुंचे।शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं एव बच्चो ने पुष्प वर्षा भी की।विधायक ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया,और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया।
विधायक ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जो सपना था भारत के लिए उसको साकार करने के लिए संकल्प लेते हए हम सबको काम करना चाहिए।भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए। सभी को बराबर का अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन मे अनेक बाधाओं व कष्टों को सहा किंतु कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। सार्वजनिक जीवन मे उन्होंने अश्पृश्यता व भेदभाव का कड़ा विरोध किया।
भाजपा नेता राधेश्याम त्यागी ने साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि संविधान में समाज के हर वर्ग, जाति को बराबर का दर्जा दिया गया है।
इस मौके पर मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि कहा कि महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करते हुए व्यक्ति को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश, प्रदेश की तरक्की, खुशहाली के लिए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल भारती ने किया संचालन राधेश्याम त्यागी कर रहे थे। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम त्यागी,ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,शीतला प्रसाद शुक्ल,किशोरीलाल भारती, अखिलेश रावत,धर्मेंद्र वर्मा,राम भवन रावत,राम भारत,पवन कोरी, राकेश तिवारी,सुनील मिश्रा, राजेश शर्मा,रामराज लोधी,रामनेवल लोधी,राम प्रेस यादव,सुरेश निषाद,तारिक खान,बृजेश यादव,कुलदीप सोनकर,सुमन पासवान, माथुरी सिंह,पूजा कौशल,शांति देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।