Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS

मवई रुदौली मवई ब्लाक क्षेत्र के बरौली गांव में शनि देव के मंदिर से महाराज के नेतृत्व में कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल रहीं।

भव्य एवं पारंपरिक वेश में शनिवार से महानपुर में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। मवई ब्लाक के महान संत महाराज के नेतृत्व में बरौली के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में संत महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात दिन तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। महाराज ने बताया कि इस कथा को सबसे पहले अभिमन्यु के बेटे राजा परीक्षित ने सुना था, जिसके प्रभाव से उसके अंदर तक्षक नामक नाग के काटने से होने वाली मृत्य़ु का भय दूर हुआ और उसने मोक्ष को प्राप्त किया था

काम करता पवन कसौधन, डॉक्टर भोला यादव,वीरू विश्वकर्मा,महेश विश्वकर्मा,दीपक पांडे,मोहित यादव,गुलशन यादव, रिंकू डीजे वाले,दीपक पांडे,शिवकुमार साहू, मित्रसेन यादव, सुरजीत, शुभम,सुमित साहू,प्रेम नारायण, संतराम वर्मा,राजकुमार साहू, दिलीप वर्मा,अमित वर्मा,सौरभ जयसवाल रामू, आदि लोग मौजूद रहे

About CMD NEWS UP

Check Also

जामा मस्जिद नेवरा में मुकम्मल हुआ कुरआन,मांगी गई अमन चैन की दुआ

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – मुकद्दस माह ए रमजान में कुरान-ए-पाक के …

Leave a Reply