रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
जन्मदिवस के मौके पर विधायक नें कार्यकर्ताओ को किया सम्मानित
16/03/2025 मवई अयोध्या – श्री कृष्णा आर. टी.एस.कालेज नरौली के प्रांगण में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम में शिविर लगाकर 400 लोगों को परिक्षण के बाद आँख के चश्मे,एक्यूप्रेशर चिकित्सा के द्वारा 205 मरीजों का इलाज, हार्ट,बुखार,जुखाम सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम द्वारा जांच के बाद परामर्श दिया गया, 174 महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी, विधायक नें आये हुये 1251कार्यकर्त्ताओं को भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में चेयरमैन निर्मल शर्मा, शीतला प्रसाद शुक्ला, राम प्रेस यादव, तेज तिवारी, राम बरन चौहान, राम भवन रावत, मास्टर अरविन्द, राकेश वर्मा, अरविन्द वर्मा जग प्रसाद रावत, विक्रमा यादव, रक्षाराम यादव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अंजनी दुबे सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।