मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – अयोध्या जिले के पटरंगा थाने में सोमवार की दोपहर 4:00 बजे महा शिवरात्रि, होली ,रमज़ान त्योहार को लेकर पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। आपको बता दें कि पटरंगा थाना में सोमवार की दोपहर 4:00 बजे रमज़ान, महा शिवरात्रि, होली त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई इस दौरान पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हैं हम सभी को बनाए रखनी है। त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइंस माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है। साथ ही अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। वही सभी बुलाये गए ग्राम प्रधानो से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद थाना प्रभारी शशिकांत यादव,उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक मदनपाल,हेड कॉन्स्टेबल मंसाराम यादव ,कांस्टेबल रामकुमार ,कांस्टेब सुनील कुमार पटेल संजय कुमार अवनीश सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी व प्रधान मोहम्मद उस्मान अंसारी शिवशरन उर्फ पप्पू यादव प्रधान ,प्रधान प्रतिनिधि माता फिर चौरसिया ,प्रधान जंग बहादुर यादव ,प्रधान सुनील कुमार ,प्रधान इश्तियाक अहमद, पूर्व प्रधान मोहम्मद नसीम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार प्रधान सिराज अहमद प्रधान अमरेश कुमार वर्मा अभिषेक यादव व पटरंगा थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।