रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच | स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता की खबर प्रकाशित होने पर पत्रकारों से सीएचसी में की अभद्रता साथ ही सीएचसी में व्याप्त अन्य अनियमितताओं को लेकर केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को केमिस्ट व ड्रगिस्ट एशोसिएशन नानपारा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजनी यादव को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि है सीएचसी अधीक्षक डा चंद्रभान राम छोटी पर्ची पर बाहरी दवा लिखते है जिसकी खबर एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी प्रकाशन के ही दिन सीएचसी परिसर में तीमारदारों के विरोध की खबर कवरेज करनें के दौरान सीएचसी अधीक्षक ने पत्रकारों से अभद्रता व दुर्व्यवहार किया जिसके बाद झूठी शिकायत दबाव बनाने के लिए कोतवाली नानपारा में कर दी । एशोसिएशन ने जांच करा कर झूठी शिकायत पर कार्यवाही की मांग की है एशोसिएशन पदाधिकारियो ने बताया कि मांग न पूरी होने पर केमिस्ट व ड्रगिस्ट एशोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगा | संगठन नेेे कहा कि पत्रकारों के स्वतंत्रता का हनन नहीं होना चाहिए। इस दौरान आलोक टेकडीवाल, सोनू गुप्ता, अनूप ,मसूद ,राज श्रीवास्तव तथा तमाम सदस्य मौजूद रहे ।