रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच) 24 फरवरी 2025: नानपारा के मिर्यासी टोला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज एक विशेष आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 1200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 504 पुरुष, 496 महिलाएं और 200 बच्चे शामिल थे।
कैंप में विभिन्न रोगों की जांच और उपचार किया गया, जिसमें डेंटल चेकअप के 116 मामले, टीबी के 06, लेप्रोसी के 11, फाइलेरिया के 10, चिकनगुनिया के 10, डेंगू के 10, और मलेरिया के 02 मरीज पाए गए। इसके अलावा 106 मरीजों को रेफर किया गया।
इस कैंप का संचालन यूपीएचसी नानपारा मिरयाशी टोले के प्रभारी डॉ. आर.आर. निषाद, डॉ. सरीफ रजा, सना फारूकी, डॉ. साजिद खान, सर्वजीत सिंह, लैब टेक्नीशियन हिमांशु कश्यप और सहयोगी स्टाफ रामअवतार आर्य के द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई और जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की।