Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कीर्ति पब्लिक स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कीर्ति पब्लिक स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट आशीष सिंह


रामसनेही घाट , बाराबंकी। क्षेत्र के कृति पब्लिक स्कूल भगवान पुर की ओर से रविवार को बच्चों के मनोरंजन के लिए फन फेयर कार्निवल मनोरंजन मेला का आयोजन किया गया। कार्निवल में बच्चों के लिए सभी मनोरंजक खेल विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे बेबी शो, फैन्सी ड्रेस शो रैम्प वॉक गायन नृत्य कठपुतली शो मैजिक शो ऊंट और घुड़सवारी और आकर्षक लकी ड्रा का आयोजन किया गया जो सभी क्षेत्र वासियों के लिए पूर्णतया मुफ्त था।
इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। मेला का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक हिमांशू सिंह एवं प्रधानाचार्या फरजाना स्कील ने संयुक्त रूप से गुब्बारे आकाश में छोड़ कर किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या फरजाना शकील ने कहा कि तहसील का यह पहला स्कूल है, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए ऐसे मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है।
मेले में मनोरंजन के साथ-साथ नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्निवल में विशिष्ट अतिथि कानपुर से आई शिक्षाविद पूजा सहगल और अडानी जेम्स एजुकेशन के रीजनल हेड धीरज मेहरोत्रा उपस्थित रहे। लकी ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार कौन्तै यादव द्वितीय पुरस्कार जय पटेल और तीसरा पुरस्कार सांची कौर ने जीता।सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply