Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या- नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट तहसील रुदौली इकाई की वार्षिक बैठक संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या- नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट तहसील रुदौली इकाई की वार्षिक बैठक संपन्न

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

पिछली कमेटी का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ाया गया

अब्दुल जब्बार पुनः तहसील अध्यक्ष व विकास वीर यादव महा मंत्री मनोनीत

मवई अयोध्या – नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अयोध्या तहसील रूदौली की वार्षिक बैठक में सदस्यता फॉर्म भर कर सदस्यता शुल्क जमा किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव व संचालन मुदस्सिर हुसैन ने किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन में सभी सदस्यों को साथ रहकर कार्य करना होगा तभी संगठन मज़बूत होगा।हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है।उन्होंने संगठन की अहमियत के बारे में भी बताया।जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि संगठन का विस्तार कैसे हो संगठन कैसे चले यह सभी सदस्यों को मिल बैठ कर तय करना होगा।उन्होंने जिले की पांचों संगठन में रुदौली के संगठन प्रथम स्थान देकर प्रशंसा की।उन्होंने तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता, आयुष्मान कार्ड,प्रेस क्लब की स्थापना की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपने के लिए निर्देशित किया।जिलाध्यक्ष ने रुदौली अध्यक्ष अब्दुल जब्बार सहित पिछली कमेटी का एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा की।बताया सिर्फ नए महामंत्री विकास वीर यादव होंगे।तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कहा जो सदस्य दो संगठन से जुड़े हैं वे एक संगठन को छोड़ दें।कहा कि इस संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्यों के सम्मान की लड़ाई लड़ी जायेगी।लगातार तीन मीटिंग में उपस्थित न होने पर कारण स्पष्ट करना होगा।पिछली कमेटी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाये जाने उन्होंने जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया।मीटिंग में डॉ0 मोहम्मद शब्बीर, विकास वीर यादव, अर्जुन कुमार शर्मा, अलीम कशिश, मोहम्मद आलम,रियाज़ अंसारी ,अमरनाथ यादव, सतीश यादव, संतराम यादव, राजेंद्र यादव,ललित कसौंधन, निहाल अख्तर ने भी अपने विचार रखें। इससे पहले जिला अध्यक्ष जेपी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जिला सचिव जगदंबा श्रीवास्तव को अंग वस्त्र भेंट व माल्यार्पण कर कर सम्मानित किया गया।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply