Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – निजी बसों के संचालन की मनमानी से क्या प्रशासन है बेखबर? बस में खड़ी सवारियां तस्वीर में दिख रही
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – निजी बसों के संचालन की मनमानी से क्या प्रशासन है बेखबर? बस में खड़ी सवारियां तस्वीर में दिख रही

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच। जिले में परिवहन नियमों की अनदेखी कर निजी बसों का संचालन हो रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। नानपारा रोड प्राइवेट बस यूनियन की बसों में तय मानक से दोगुनी सवारियां ठूंसे जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। बस संचालकों और कंडक्टरों द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूला जाता है, जिसकी कोई रसीद या टिकट नहीं दी जाती।

यदि कोई यात्री ठूंसकर भरी गई बसों का विरोध करता है, तो बस संचालकों के गुर्गे उसके साथ अभद्रता करते हैं। यात्रियों के अनुसार, कई बसों में 100 से 120 लोग ठसाठस भरे जाते हैं, जबकि परमिट के अनुसार केवल निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाने का नियम है। सीटों से लेकर गैलरी तक यात्रियों को ठूंसा जा रहा है, जिससे यात्रा असहज और असुरक्षित हो जाती है।

समाजसेवी अशोक कुमार पाठक, सुरेश श्रीवास्तव और मनोज कांत पाठक ने परिवहन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग इन बसों की कोई जांच नहीं करता। परिवहन विभाग की निष्क्रियता से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। प्रशासन को तुरंत इस मनमानी पर रोक लगानी चाहिए ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अधिकार मिल सके।

 

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply