Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कुरान मजीद पूरी इंसानियत की हिदायत का जरिया – मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कुरान मजीद पूरी इंसानियत की हिदायत का जरिया – मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मदरसा बाबुल उलूम मखदुमपुर में जलसा दस्तारबंदी से उलमाओं का खिताब,

22/02/2025 रुदौली अयोध्या – कुरान अल्लाह ताला की नाजिल करदा किताब है,किताब पूरी इंसानियत की हिदायत का जरिया है। अल्लाह ने इसको सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए नाजिल फरमाया,इस लिए कुरान के पैगाम को आम करने की जरूरत है। मजकुरा ख्यालात का इजहार मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी गाजीपुरी उस्ताद हदीस दारुल नदवतुल उलूम लखनऊ ने मदरसा बाबुल उलूम मखदुमपुर में जलसा ए दस्तार बंदी को खिताब करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कुरान ए करीम दुनिया की वाहिद ऐसी किताब है जो लोगों को गुमराही छोड़ कर सीधा रास्ता दिखाती है और इंसानियत की खिदमत की दावत देती है। मौलाना नदवी ने कहा कि खुश नसीब है वह लोग जो इस जमीन की सबसे मुकद्दस किताब कुरान मजीद को ज़ुबानी याद कर अपने सीने में महफूज करते हैं। उन्होंने मजीद कहा कि बारगाह ए इलाही में नफ़सी नफ़्सी होगी। मां बाप,भाई बहन ही एक दूसरे के काम नहीं आयेंगे। नफ़्सी नफ़्सी की सूरत में हाफ़िज़ ए कुरान बख्शीश का जरिया बनेंगे। मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी इमाम व खतीब ईदगाह बिस्वा सीतापुर ने कहा कि हाफ़िज़ ए कुरान तलबा के लिए यह अज़ीम ताज अल्वा कार है कि उन्होंने कहा कि हाफ़िज़ कलाम अल्लाह करके अपनी मकदस नवारी, उन्होंने कहा कि जो कुरान पाक की कदर करेगा। और उसके मुताबिक अपनी जिंदगी बसर करेगा,उसको दोनों जहान में इज्जत मिलेगी। और जो इसके बर अक्श करेगा,तो जिल्लत रुसवाई उसका मुकद्दर होगी। उलमा ए इकराम की मौजूदगी में हाफ़िज़ ए कुरान की दस्तार बंदी अमल में आई।

इस मौके पर हजरत मौलाना मोहम्मद शरीफ,मौलाना मोहम्मद अरशद कासमी, मौलाना शकील अहमद नदवी,कारी मुदस्सिर दरियाबादी, मुफ्ती मोहम्मद खालिद, मौलाना अब्दुल रहमान नदवी,डॉक्टर अनवर हुसैन खां, एहतिराम हुसैन, मौलाना तारिक,मौलाना मोहम्मद कासिफ,हाफिज राहत उल्ला,कारी मोहम्मद मसूद आदि की शिरकत रही।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply