रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
दिनांक 19-01-2025 गोंडा पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक समिति के संरक्षक शिवाकांत दुबे वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता गोंडा की अध्यक्षता में पत्रकार समाज कल्याण समिति गोंडा के पदाधिकारियों व सम्मानित सदस्यों के साथ आहूत की गई बैठक में सर्व सम्मानित से संगठन की आगे बढ़ते हुए जनपद में पदों के चयन सदस्यों की संख्या बढ़ाने पत्रकार साथियों की समस्या सुलझाने में विचार विमर्श किया गया उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने लिए गए निर्णय पर प्रशन्नता जाहिर करके एक दूसरे का सम्मान किया । इस बैठक में बागीस कुमार तिवारी विजय कुमार सोनी कल्प राम त्रिपाठी सुनील कुमार तिवारी अवधेश अंसारी डी एन शुक्ला,रामकृपाल गिरी ओवैस अंसारी जयप्रकाश ओझा अमन मिश्रा राकेश कुमार कसौधन रघुराज सोनकर हामिद अली रोहित कुमार वर्मा राकेश कसौधान अतुल श्रीवास्तव मंदीप यादव काशीराम मोरिया रमजान अली पंकज कुमार तिवारी आशीष अग्रवाल सरोज मौर्य मनोज श्रीवास्तव एवं सभी पत्रकार मौजूद रहे