रिपोर्ट सुनिल कुमार
गोण्डा 17 जनवरी,2025 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियों से संबंधित जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक।
बैठक के दौरान समारोह के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
डीएम ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस को पूरी शालीनता व गरिमा के साथ मनाया जायेगा। जनपद में सभी महापुरुषों की मूर्तियों के आस पास की साफ सफाई करते हुए उन पर माल्यार्पण किया जाए। सभी कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था एवं राष्ट्रीय ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान से फरहाया जाए।
उन्होंने डीआईओएस व बीएसए अन्य अधिकारियों को प्रभात फेरी निकालने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर, जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।