Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / चितलहवा एस एस बी और जंगल विभाग व मुर्तिहां पुलिस ने की पैदल गश्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चितलहवा एस एस बी और जंगल विभाग व मुर्तिहां पुलिस ने की पैदल गश्त

 

अनुज जायसवाल

बहरराइच मिहींपुरवा 59वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट के आदेशानुसार बृहस्पतिवार को चितलहवा ssb और जंगल विभाग एवं मूर्तिहां पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पैदल गश्त किया गया सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तथा तस्कर और जंगल में अवैध रूप से कटाई व लकड़ी तस्कर आदि पर अंकुश लगाने के लिए नशीले पदार्थ अन्य जीव की तस्करी रोकने तथा आम जनमानष में सुरक्षा का भावना पैदा करने हेतु समय-समय पर ssb, जंगल विभाग वह मूर्तिहां पुलिस जंगल के आस पास सीमावर्ती क्षेत्र भारत नेपाल सीमा पर पैदल गश्त करते रहते हैं जिससे आपसी तालमेल बना रहे सहयोग के माध्यम से सुरक्षा की दृष्टिगत उप कमांडर प्रेमचंद व जंगल विभाग से संतोष आर्या, गोले वाचर और मूर्तिहां पुलिस वन दरोगा आनंद लाल और SSB के सभी जवान साथियों के संघ पैदल गश्त किया तस्कर एवं अवैध कार्य रोकने के लिए किया जाता है अवैध कार्य करने वालों के मन में इस बात को लेकर खलबली मची रहती है तथा आम जनमानस सुरक्षित रहता है

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply