रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
जिला बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे अवैध मेडिकल स्टोरों का संचालन धड़ल्ले से जारी है। इन मेडिकल स्टोरों में न केवल दवाओं की बिक्री हो रही है, बल्कि बिना किसी लाइसेंस और योग्यता के इलाज का भी खेल खेला जा रहा है।
टोल टैक्स के पास ग्राम पंचायत भवनियापुर और अन्य कई स्थानों पर हाईवे किनारे l अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इन स्टोरों में न तो लाइसेंस है और न ही प्रशिक्षित चिकित्सक मौजूद हैं, लेकिन यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। एक आध के पास मेडिकल स्टोर संचालन का लाइसेंस है भी तो वह किसी भी प्रकार से मेडिकल संचालन के नियमों का पालन नहीं करते हैं, बिना नियमों को पूरा किए संचालन करते हैं और अधिकाधिक लोग इलाज भी करते है। स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता इन गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। यह मामला विभाग की कार्यप्रणाली और नियमन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।