रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच – निर्माणाधीन मदरसे को ऑल इंडिया मुस्लिम यूथ फाउंडेशन ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस मदरसे की देखरेख कर रहे कारी कबीर खान साहब से फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान और उपाध्यक्ष मतलूब मालिक ने गुरुवार को मुलाकात की और निर्माण कार्य के लिए आर्थिक मदद सौंपी।
इस अवसर पर फाउंडेशन की टीम के सदस्य मोहम्मद इलयास खान, गुलफाम खान और मोहम्मद सुहैल खान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मदरसे के मौलाना, बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद थे।
कारी कबीर खान साहब ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह योगदान मदरसे के निर्माण में सहायक होगा और शिक्षा को प्रोत्साहित करेगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा और समाजसेवा को बढ़ावा देना है।