रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक
घर-घर से कूड़ा उठान के कार्यों का निरीक्षण कर फोटो व वीडियो भेजें ई0ओ0
बदायूँः 19 /12/2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर निकायों में मल्टी रिसोर्स फैसिलिटी (एमआरएफ) को प्रभावी ढंग से क्रियाशील करने के लिए कहां उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत से कहा कि वह घर-घर से कूड़ा उठान के कार्यों का निरीक्षण कर फोटो व वीडियो भेजें। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत से कहा कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत मल्टी रिसोर्स फैसिलिटी (एमआरएफ) को प्रभावी ढंग से संचालित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरे व अलाव जलाने के स्थलों का निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने घर-घर से कूड़ा उठान के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक दिन कूड़ा उठाने के कार्यों का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के समय का फोटो व वीडियो भी भेजें। उन्होंने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन वेस्ट को पुनर्चक्रीत करने के कार्यों को भी गति देने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने सड़क किनारे पर पड़े कूड़े का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला वन अधिकारी प्रदीप वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।