Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 42वीं वाहिनी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

42वीं वाहिनी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल 

42वीं वाहिनी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस

दिनांक 18.12.2024 को 42 वीं वाहिनी द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमे वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, बल कार्मिक और परिवारजन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम 42 वीं वाहिनी की मुख्य अतिथि संदिक्षा अध्यक्षा प्रमोद कँवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा महानिदेशक महोदय, सशस्त्र सीमा बल से प्राप्त बल के 61 वें स्थापना दिवस के बधाई संदेश को सभी कार्मिकों को पढ़कर सुनाया गया। इसके उपरांत 42 वीं वाहिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बल के कार्मिकों के साथ- साथ परिवारजनों के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में 42 वीं वाहिनी के जवानों के बीच अंतर समवाय वॉलीबॉल मैच और रस्सा-कसी हुए 42वीं वाहिनी की संदिक्षा अध्यक्षा श्रीमती प्रमोद कैंवर द्वारा प्रतिभागी विजेताओं का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर महानिदेशक महोदय, सशस्त्र सीमा बल से प्राप्त जिन कार्मिकों ने प्रशंसनीय कार्य किए गए उनको महानिदेशक सिल्वर डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए उन कार्मिको को वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा उन्हें देकर सम्मानित किया गया, जिससे की वे भविष्य में इसी प्रकार बल की उन्नति एवं प्रगति हेतु कार्यरत रहें। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में बड़े खाने का आयोजन हुआ जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं बल के सभी कार्मिक व उनके परिवारजन उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी अधिकारीगणों ने जवानों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। अंत में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन द्वारा सभी बल कार्मिकों को सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

About CMD NEWS UP

Check Also

एएसपी अखिलेश नारायण के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे पुलिस के जवान

रिपोर्ट आशीष सिंह एएसपी अखिलेश नारायण के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे …

Leave a Reply