रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच, 13 दिसंबर। शुक्रवार नमाज से पहले जिले में शान्ति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में पुलिस ने रूट मार्च की शुरुआत की और ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। सीओ प्रद्युम्न सिंह और कोतवाल प्रदीप सिंह मय फोर्स पैदल मार्च करते हुए इलाके के प्रमुख मार्गों और गलियों में गए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
पुलिस प्रशासन ने यह कदम शान्ति व्यवस्था कायम रखने और किसी भी तरह की आपत्तिजनक घटनाओं से निपटने के लिए उठाया है। इस दौरान पुलिस ने इलाके के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें।
सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी करते हुए इलाके में सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि शुक्रवार नमाज के बाद किसी प्रकार का कोई विवाद या अप्रिय घटना न हो।