रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र म्याऊ पर नसवन्दी शिविर का आयोजन शिविर मे25 महिला नसवन्दी हुई
बदायू12/12/2024 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याऊ पर नसबन्दी कैम्प के आयोजन किया गया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सर्वेशकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मे ’25 महिलाओ की नसवन्दी कराई गयी महिला डॉक्टर कादरासुल्ताना के द्वारा नसवन्दी की गर्या । इसके अलावा बैठक मे स्वास्थ्य कर्मचारियो की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर वी सी पी एम मो० रिहान मलिक वी सी पी एम सोनम गुप्ताब्रजेश कुमार आनन्द कुमार अवनीश राठौर अवधेश कटियार के अलावा स्टाफ मौजूद रहा ।