Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – भटेहटा में घर में लगी आग, साइकिल, बर्तन, भैंस-बैल सहित सभी सामान जलकर राख
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – भटेहटा में घर में लगी आग, साइकिल, बर्तन, भैंस-बैल सहित सभी सामान जलकर राख

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत भटेहटा में आग लगने से भारी नुकसान

 

नानपारा बहराइच: शुक्रवार देर रात लगभग 10:30 बजे ग्राम पंचायत भटेहटा के गांव में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। यह घटना भगत पुत्र बसंत के घर में घटी, जिससे उनका घर जलकर राख हो गया। आग में साइकिल, चारपाई, लकड़ी का तख्त, धान, बर्तन, कपड़ा, बक्सा आदि जल गए। इसके अलावा, घर में बंधी भैंस और बैल भी झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सलमान ने तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की। उन्होंने कुछ आर्थिक सहयोग के साथ-साथ पीड़ितों को कम्बल भी दिए, ताकि वे रात का समय बगैर किसी परेशानी के बिता सकें।

आग के कारण हुए इस नुकसान से पीड़ित परिवार में गहरी चिंता और दुःख का माहौल है।

 

https://x.com/cmdnewsindia/status/1862823188868309069?t=zKLELOAnEja9qdIq_MpKmQ&s=09

 

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply