रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध तमंचे,नगदी व आभूषण बरामद
21/11/2024 मवई अयोध्या – मवई पुलिस ने बुधवार को डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से नगदी व जेवरात बरामद हुई है।थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की रात को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई अवधेश यादव,पल्लवी श्रीवास्तव,विपिन कुमार मौर्य,अवधेश सिंह तथा अन्य सिपाहियों को लेकर थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी जब ग्राम जैसुखपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके चारों अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।पकड़े गए अपराधियों के पास से दो तमंचे 315 बोर तथा तीन जीवित कारतूस,एक लोहे की सरिया/रॉड करीब नौ हजार रूपये की नगदी,चार जोड़ी पायल सफेद धात,मांग टीका पीली धात,एक जोड़ झाला पीली धात,बरामद हुई।पकड़े गए अपराधियों की पहचान ग्राम नेवरा के अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू,ग्राम हुनहुना के कलीम उर्फ बहराम,अकबरगंज रुदौली के राजबीर, सोफियाना रुदौली के रेहान पुत्र फकरुद्दीन के रूप में हुई।थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू एक शातिर अपराधी है उसके विरुद्ध मवई थाना में गौवध निवारण अधिनियम,गैंगस्टर अधिनियम तथा अन्य धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं।मो0 कलीम के विरुद्ध भी मवई थाने में गौवध तथा आर्म्स एक्ट समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं।इसी प्रकार राजवीर के विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया गया।