Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / विद्यालय सहनी परिसर में फलदार,छायादार,एवं औषधीय पौधों क़ो किया रोपित 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विद्यालय सहनी परिसर में फलदार,छायादार,एवं औषधीय पौधों क़ो किया रोपित 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

विद्यालय सहनी परिसर में फलदार,छायादार,एवं औषधीय पौधों क़ो किया रोपित 

 

नशा न करने व स्वच्छता की दिलाई शपथ

04/10/2024 मवई अयोध्या – शिक्षा क्षेत्र रुदौली के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सहनी में पर्यावरण सरंक्षण के तहत शुभांकर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव विशिष्ट अतिथि डॉ अर्जुन सिंह रहे। जिन्होने फलदार छाया दार पौधे रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तारिक रूदौलवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि हम सभी अपने घरो के पास दो नीम का पेड़ लगा दे,तो हमे अपने घरो मे ए सी लगाने की जरुरत नहीं होगी। कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति नशा न करने, एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सोसायटी प्रबंधक के रमेश कुमार यादव,उमाकान्त वर्मा,आशुतोष यादव,तारिक रूदौलवी,राजन पांडेय, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना यादव,अजरा खातून,शीरी फतिमा, पारस नाथ,पूनम,अन्जली श्रीवास्तव, प्र0वि0 याकूब पुर की प्रधानाध्यपिका यास्मीन बानो, वन विभाग से अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply