Breaking News
Home / अयोध्या / ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता दर-किनार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता दर-किनार

रिपोर्ट -मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता दर-किनार

 

23/9/2024 भेलसर-रुदौली-उमापुर मार्ग निर्माण का मामला भेलसर अयोध्या – भेलसर-रुदौली-उमापुर मार्ग पर ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता को दर-किनार करने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापार मंडल महामंत्री रुदौली राजेश गुप्ता ने इसकी शिकायत डीएम से की है।

महामंत्री ने कहा कि मनमाने ढंग से डामरीकरण पर अंकुश न लगाया गया तो व्यापार मंडल कड़ा रुख अख्तियार करेगा। प्रेम जयसवाल ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी डामरीकरण की गुणवत्ता को दर किनार करने से विभागीय कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भेलसर-रुदौली मार्ग पर हो रहा डामरीकरण गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया तो विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के साथ डामरीकरण कार्य को बंद करवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

बता दें कि विधायक रामचंद्र यादव के प्रयासों से इन दिनों भेलसर-उमापुर चौराहा तक डामरीकरण का कार्य चल रहा है मगर विभाग द्वारा डामरीकरण कार्य मानकों के अनुरूप न किये जाने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। विभागीय मानकों के अनुसार मार्ग पर एक कोट मोटी व दूसरा कोट महीन डामर मिक्स गिट्टी डालकर डामरीकरण किया जाना था मगर विभागीय ठेकेदार द्वार मार्ग पर नाम मात्र डामर डालकर डामर मिक्स गिट्टी डालवाई जा रही है। अभी कार्य पूरा भी नहीं हुआ गिट्टियां उखड़ने लगी है। डामर मिक्स गिट्टी डालने के बाद लगभग 8 टन के रोलर को एक दो चक्कर दौड़ाकर डामरीकरण कर इतिश्री की जा रही है। जबकि मार्ग पर 40 से 50 टन लोड गाड़ियां दौड़ती हैं।भेलसर-रूदौली मार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने से स्पष्ट हो गया है कि विभागीय अधिकारी की मिली भगत से घटिया डामरीकरण का निर्माण कराया जा रहा है।

अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी- जंगजीत यादव ने बताया कि डामरीकरण के दौरान आवागमन अधिक होने से गिट्टियां उखड़ रही है। ठेकेदार को चेतावनी भी दी गई यदि मार्ग की गिट्टियां उखड़ी तो दूसरी बार ठेकेदार को निर्माण कराना होगा। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से भेलसर से उमापुर चौराहा तक निर्माण कराया जा रहा है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply