रिपोर्ट विजय शुक्ला CMD NEWS
थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 10 हजार रुपये- का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-24.08.2024 थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-428/16 धारा-3/5(ए)/8 उ0प्र गोवध निवारण अधिनियम व (120बी) भा0द0सं0 से सम्बंधित 10 हजार रुपये/- का इनामिया वांछित अभियुक्त नूरा उर्फ नूरैन पुत्र बच्चे उर्फ अन्सार अहमद निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक 24.08.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत श्र्गृंवेरपुर स्थित अन्डर पास के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- नूरा उर्फ नूरैन पुत्र बच्चे उर्फ अन्सार अहमद निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-428/16 धारा-3/5(ए)/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त नूरा उर्फ नूरैन का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-536/17 धारा-147/352/427/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-150/19 धारा-364 भा0द0सं0 थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-809/20 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
4. मु0अ0सं0-428/16 धारा-3/5(ए)/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0स0-0094/18 धारा-147/148/149/307/302/427 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 महिपाल यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 मासूक अली, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।