रिपोर्ट विजय शुक्ला CMD NEWS
नगर निगम प्रयागराज कार्यालय जनसम्पर्क अधिकारी नगर निगम प्रयागराज
मा0 सदन की बैठक आज दिनांक 23 जून 2024 मा0सदन की बैठक के दौरान मा0महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा अध्यक्षता करते हुए समस्त मा0पाषर्दो एवं नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज श्री चन्द्र मोहन गर्ग तथा नगर निगम प्रयागराज के समस्त अधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक के दौरान मा0 सदन द्वारा कई महत्वपूर्ण सकल्प लिए गये, साथ मा0 पार्षदों द्वारा अपने-अपने नये पस्ताव रखे जो निम्नवत् हैः-
संकल्प
ऽ प्रयागराज में नैनी एरिया में सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल का निर्माण कार्य जिसके अन्तर्गत नगर निगम के अन्तर्गत नैनी एरिया में नगर निगम की रिक्त भूमि पर सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल का निर्माण कराये जाने हेतु डी०पी०आर० तैयार कराया गया है, जिस पर अंकन रू-6598.01 लाख का व्यय अनुमानित है। इस कार्य को म्युनिसिपल बॉन्ड से वित्तपोषण कराये जाने का प्रस्ताव है। सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल के निर्माण से आम जनमानस एवं स्थानीय जनता को उपचार किये जाने में काफी सुविधा होगी तथा इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन के उपरान्त नगर निगम की नियमित आय होगी। उक्त प्रस्ताव म्युनिसिपल बॉन्ड के अन्तर्गत अंकन रू0-6598.01 लाख की स्वीकृति मा0 सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।
ऽ मा0 मुख्यमंत्री गीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट स्कीम (अर्बन) सीएम-ग्रिड के अन्तर्गत नगर क्षेत्र की सड़कों के सुधार हेतु प्रस्तावित की जाने वाली सड़कों के चयन हेतु प्रस्ताव रू0- 100.00 करोड़।
ऽ मा० मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (सी.एम-वी.एन.वाई.) के अन्तर्गत प्रस्तावित किए जाने वाले कार्यों के चयन हेतु प्रस्ताव रू0- 50.00 करोड़।
ऽ सीमा विस्तारित क्षेत्रों में (सी.एम-एन.एस.वाई.) सड़क नाली एवं पेयजलापूर्ति संबंधी कार्य हेतु प्रस्ताव रू0- 200.00 करोड़।
ऽ सड़क निर्माण कार्यों हेतु प्रस्ताव रू0- 30.00 करोड़। (एन.एन.एफ)
ऽ नगर क्षेत्र में कुल 18 स्थलों पर निर्माण कराये गये वेंडिग जोन कार्य का भुगतान किए जाने हेतु प्रस्ताव रू0- 1.50 करोड़। (एन.एन.एफ)
ऽ वार्ड कार्यालयों के जीर्णाेद्धार का कार्य हेतु रू0- 2.30 करोड़। (एन.एन.एफ)
ऽ नगर निगम प्रयागराज वासियों के लिए गृहकर जमा करने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 प्रतिशत छूट 31 अगस्त 2024 तक ही अनुमन्य थी, जिसे मा0सदन द्वारा जनहित के दृष्टिगत 10 प्रतिशत की छूट 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई गयी।
ऽ मा0 कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 से लगाये गये जलकर एवं सीवर कर जमा कर दिया है। उनके लिए मा0 सदन द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया है कि जिन करदाताओं द्वार जलकर एवं सीवरकर का एरियर सहित भुगतान कर दिया है उनके एरियर को आगामी वर्षो में समायोजित किया जाए। मा0 सदन द्वारा नये जलकर एवं सीवर कर की प्रभाविता की तिथि 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी की गयी है।
ऽ मा0 सदन द्वारा प्रयागराज शहर की सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियो का आभाव है जिससे स्वच्छता एवं सफाई कार्य प्रभावित होती आ रही है अभी तक सभी 100 वार्डो में 2011 में हुए जनगणना के द्वारा प्राप्त आबादी के अनुसार रखे गये है लेकिन वर्तमान समय में आबादी का बढते हुए स्वारूप के कारण कर्मचारियों की र्प्याप्त मात्रा भी आवश्यक है, मा0 पार्षदों के अनुसार कई वार्डो में कर्मचारियों की सख्या बीट की आधार के अनुसार कम है जिससे सफाई कार्य निरन्तर प्रभावित होता है इस हेतु मा0 सदन में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि आउसोर्सिग के माध्यम से 200 स्वच्छता कर्मियो तथा मृत जानवरों को उठाने के लिए दोनो पालियों में आवश्यकतानुसार 10 डोम की आपूर्ति डूडा विभाग से ले करायी जाए जिससे सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
ऽ नगर निगम क्षेत्र में रोड पटरियों पर अवैध रूप से पार्किग की गयी वाहनों को टैफिक विभाग द्वारा चालान करते हुए गाडियों को उठवा लिया जाता है जिससे आम नागरिको को काफी दिक्कतों का सामना करने के साथ ही जुर्माना वहन करना पडता है मा0 पार्षदो द्वारा जुर्माने की धनराशि निगम में जमा की जाए जिससे निगम आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
ऽ आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत संगम क्षेत्र में तीर्थयात्रियों हेतु तथा जनसुविधाओं के दृष्टिगत पॉॅच-पॉच हजार क्षमता के स्थाई/असथाई रैनबसेरा तथा शौचालय की व्यवस्था की जाए, जिसके लिए मा0सदन द्वारा संकल्प लेते हुए कमेटी का गठन किया गया।
ऽ नगर क्षेत्र में जलनिकासी हेतु विभिन्न वार्डाे में नाला निर्माण कार्य हेतु रू0- 20.00 करोड़। (एन.एन.एफ) उक्त सम्पूर्ण धनराशि रू0- 403.80 करोड़ का प्रस्ताव मा0 सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।
प्रस्ताव
ऽ मा0पार्षद द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा उनके मन्दिरों पर हुए अत्याचार के दृष्टिगत मा0 सदन में निन्दा प्रस्ताव लाया गया, इसके साथ ही मा0 पार्षद द्वारा सी0ए0ए0 कानून को लागू करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध भी किया गया।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा करबला चौराहा का नाम परिवर्तित करते हुए छत्रपति शिवाजी चौराहा रखा जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा नगर में शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति लगाई जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा मजार तिराहा चौराहे का नाम गंगानाथ झा मार्ग तथा महाशय मसूरियादीन के नाम पर रखा जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा स्वरूप रानी हॉसपिटल में प्रवेश द्वारा का निर्माण ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर बनवाया जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा दारागंज कच्चा बाडा में अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति लगवाई जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा सभी 100 वार्डो में जहॉ पर उस वार्ड की सीमा प्रारम्भ होती है उस स्थान पर स्टील का साईन बोर्ड लगवाते हुए समबन्धित वार्ड के मा0 पार्षदोें के नाम लिखे जाए, साथ ही जिन गलियों का नामकरण हो चुका है उन गलियों में मा0महापौर तथा मा0पाषदों के बोड लगाये जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा मेला क्षेत्र में कश्यप मुनि की मूर्ति लगवाई जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा मिर्जापुर रोड पर भी नगर निगम सीमा से सटे स्थान पर विशाल गेट का निर्माण कराया जाए।
ऽ मा0 पार्षद द्वारा गंगा दर्शन तथा स्नान करने आये हुए श्रद्धालुओं से मेला क्षेत्र में इन्ट्री फीस के नाम पर धन उगाही करने के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए केन्टोमेंन्ट बोर्ड/छावनी परिषद को अवगत कराया जए।
मा0 पार्षद द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ से वंचित रह जा रहे है साथ ही ऐसे लोगो का उक्त योजनाओं का लाभ मिल रहा है जो कि सम्पन्न है और उन लोगों को पीएम आवास योजना की कोई आवश्यकता नही है जो कि अपात्र है, ऐसे लोगो को उक्त योजना का लाभ मिल रहा है जिसपर मा0 महापौर द्वारा इस प्रकरण के संज्ञान में आते ही जॉच के आदेश दिये गये।
मा0 पार्षद द्वारा बताया गया जलकल एवं जलकल में अपने बकाया बिलों के लिए आम जनमान को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसके सम्बन्ध में मुख्य करनिर्धारण अधिकारी श्री पी0के0द्विवेदी द्वारा बताया गया कि जलकर तथा गृहकर के लिए आगामी दिनों मेें एक ही ज्वाइन्ट साफ्वेयर के माध्यम से तथा एक ही बिलों के माध्यम से जमा करना होगा। जिसका डेमॉन्सटेªशन किया जाना बाकी की है।
माननीय सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी त्योंहारो तथा दघिकान्दों मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रयागराज विकास प्राधिकारण द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें तेजी दिखाते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए, साथ ही मुख्य अभियन्ता को आवश्यकतानुसार मेला क्षेत्रों में पैचिंग वर्क कराये जाने के साथ मुख्य अभियन्ता विद्युत को निदेर्शित किया गया कि आवश्यकतानुसार मेला क्षेत्रों में अस्थाई प्रकाश की व्यवस्था के साथ स्ट्रीट लाईटों को शत प्रतिशत जलवान सुनिश्चित करें साथी ही समबन्धित जोनल आधिकारियों को मेला क्षेत्रों में साफ-सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये।