Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती – सल्टौआ विकास खंड परिसर की सड़क खुद के विकास की प्रतीक्षा में, पीएचसी का है मार्ग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती – सल्टौआ विकास खंड परिसर की सड़क खुद के विकास की प्रतीक्षा में, पीएचसी का है मार्ग

रिपोर्ट – राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती 

बस्ती, सल्टौआ। जनपद के सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक परिसर से पीएचसी को जोड़ने वाली सड़क खुद की विकास की प्रतीक्षा कर रहा है। आप को बताते चलें कि यह सड़क सीसी रोड का बना हुआ है और हल्की सी बारिश होते ही इस सड़क पर जगह जगह जल जमाव हो जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि इसी सड़क पर ब्लॉक परिसर और खंड विकास अधिकारी का कार्यालय भी स्थित है रोज खंड विकास अधिकारी का आना-जाना भी इसी सड़क से होता रहता है , और तो और इसी सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बना हुआ है जहां मरीज आते हैं अपना इलाज करवाने।

जल जमाव से संक्रामक बीमारियों का बढ़ने का बना रहता है खतरा जहां एक तरफ इसी सड़क पर स्थित पीएचसी अस्पताल पर मरीजों का होता है इलाज वही जल जमाव से संक्रामक बीमारियां बढ़ने की बनी रहती है संभावना। आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार जिससे सड़क के मरम्मत और जल जमाव से आम लोगों को मिल सके छुटकारा। जब विकासखंड परिसर की सड़कों का यह है हाल तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की कैसी स्थिति होगी।जब इस संबंध में विकास खंड अधिकारी सल्टौआ से पूछा गया तो उन्हों कहा की कार्ययोजना में समल्लित किया गया जल्द ही पुनर्निर्माण का कार्य कराया जायेगा।

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply