रिपोर्ट विजय शुक्ला CMD NEWS
दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वतः ही होता जाता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
।। कर भला तो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।।
प्रयागराज।दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वतः ही होता जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने जिगरी मित्र मदन गौड़ से उनके निज जनरल मर्चेन्ट शॉप चिरैया मोड़ रामनगर मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं जनरल मर्चेन्ट शॉप के प्रोपराइटर श्री गौड़ से बहुत ही पुराने मैत्रिक सम्बन्ध एवं घरेलू रिश्ते हैं।जिला मंत्री किसी कार्य से रामनगर आए हुए थे इसी दौरान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस में मुलाकात हो गयी।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोपराइटर श्री गौड़ महान ईश्वरभक्त, सत्यप्रिय एवं न्यायप्रिय व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं जो सदा गरीबों-दुखियारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनके उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं एवं अपने जीवकोपार्जन हेतु अपनी छोटी से दुकान चलाते हुए समाजसेवा करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वतः ही होता जाता है दूसरे शब्दों में कहा भी गया कि-कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि मनुष्य को हमेशा ही जीवों पर दया करनी चाहिए और नेकी के कार्य करते रहना चाहिए।इसमें यह नही देखना चाहिए कि हमें क्या मिल रहा है या नही।कोई देखें या ना देखें ऊपर वाला सब देख रहा है।जब आप दूसरों के लिए भलाई के कार्य करेंगे तो ईश्वर आपके लिए जो भला होगा वही करेगा बाकी एक दिन तो इस धरती से सभी को जाना होगा।इसीलिए कवि कि कवित्य आगे बढ़ी कि कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।मनुष्य ना कुछ लेकर आया है ना ही कुछ लेकर जाएगा।खाली हाथ ही आया है और खाली हाथ ही जायेगा।इसलिए संसार में सभी से प्रेम करते हुए सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहे तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।