सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
बभनान-मसकनवा:-गोण्डा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक मां गायत्री सुखदेव पांडे इंटर कॉलेज मसकनवा में आयोजित की गई !जिसमें नगर इकाई मसकनवा की कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर राजहंस मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन है जो साल के 365 दिन छात्र-छात्राओं के बीच में रहकर काम करता है और संगठन की रीढ़ उसके कार्यकर्ता ही होते हैं हम सभी को मिलकर विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य को पूरा करने में भारत को विश्व गुरु बनाना है
जिला सहसंयोजक संजय यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। जो अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही छात्र-छात्राओं मे व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुननिर्माण मे कार्यरत है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 59 वां प्रान्तीय अधिवेशन अयोध्या मे जनवरी माह की 4 से 6 तारीख तक सम्पन होना तय हुआ है। पूरे अवध प्रान्त से 1500 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेने वाले है।प्रत्येक जिला से संख्या आपेक्षित है कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए तहसील संयोजक चंद्र भूषण द्विवेदी ने बताया कि नगर मंत्री दुर्गेश मिश्रा नगर सह मंत्री दिव्यांश सिंह दिग्विजय सिंह राजन गुप्ता अंकुर शुक्ला नगर अध्यक्ष अंतिम सिंह नगर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी अभय कुमार अमन सिंह विभू तिवारी कार्यकारिणी सदस्य को बनाया गया संजय यादव ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर अखिलेंद्र शुक्ला तहसील सह संयोजक जितेंद्र यादव अमित वर्मा शुभम तिवारी शिवाजी यादव राकेश वर्मा दीपक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।