Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 50 ग्राम हेरोइन, मोटरसाइकिल के साथ एक भारतीय तस्कर को किया गया गिरफ्तार 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

50 ग्राम हेरोइन, मोटरसाइकिल के साथ एक भारतीय तस्कर को किया गया गिरफ्तार 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

50 ग्राम हेरोइन, मोटरसाइकिल के साथ एक भारतीय तस्कर को किया गया गिरफ्तार

 

भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के कार्मिकों द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर सुरक्षा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है।

इसी क्रम में दिनांक 01अगस्त 2024 को एसएसबी बलाईगाँव और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल शाम के समय गाँव चौधरीगाँव से बलाईगाँव की तरह जा रहें सड़क के मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी लें रही थी तभी कंपनी इंचार्ज को आसुचना मिली की एक नीले रंग की मोटरसाइकिल मटेहीबाजार की तरफ से बलाईगांव जा रहा है जिसमें कुछ नशीली वस्तु है। इस सूचना को गश्ती दल को साझा किया गया और मोड़ के पास घेराबंदी कर आने जाने वाली गाड़ी की सघन जाँच शुरू किया गया तभी एक मोटरसाइकिल तेजी से मोड़ के पास आकर मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया । तथा नाम पूछने पर नाम- जमाल खान पिता- महमूद खान गाँव- गंभीरवा बाजार जिला बहराइच बताया। इसी दौरान कानूनी प्रक्रिया के तहत जाँच करने पर काली प्लास्टिक की एक थैली बरामद हुआ जिसमें भूरे रंग की पाउडर बरामद हुई जो नशीला पदार्थ प्रतीत हो रहा था तथा जिसका वजन 50 ग्राम था। इसके बाद गश्ती दल में शामिल डॉग स्काउड से जाँच कराने पर भी नशे का सामान होने की बात पुष्टि हुई।

और कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसके पास हेरोइन है जो बहराइच में एक व्यक्ति से लिया हूँ और बलाईगाँव में देना था, इसे बेचकर ही मैं अपना जीवनयापन करता हूँ।

पुलिस द्वारा उक्त बयान के आधार पर आगे की जाँच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कारवाई हेतु मोतीपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गयी है जिसे आगे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

एसएसबी के अनुसार सीमाक्षेत्र में नशे से बचने के लिए लगातार जनजागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है आगे भी इस अपराध से जुड़े लोगों पर लगतार कारवाई की जाएगी। पकड़े गए टीम में एसएसबी के निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षी शुभम, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी शोभाराम सरकार, आरक्षी उत्तम यादव तथा मोतीपुर पुलिस के एसआई अश्विनी पाण्डेय, एसआई तनवीर अहमद तथा आरक्षी ललित कुमार मौजूद थे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply