रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वीं वाहिनी ने 25 लीटर नेपाली कच्ची शराब व 30 बोतल (300ML प्रति बोतल) कर्णाली गोल्ड के साथ दो महिला अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 27.07.2024 को थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच उप कमान्डेंट (प्रचालन) दिलीप कुमार के निर्देशन में सीमा चौकी शिवपुरा के कार्मिकों द्वारा उ०प्र० पुलिस के साथ संयुक्त गश्त निकाली गई। गश्त के दौरान लगभग 15:05 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 654/13 के समीप नेपाल से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में शिवपुरा गाँव की ओर दो महिला आती हुई दिखी यूपी पुलिस व एस.एस.बी के जवानों को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगी दोनों महिलाओ के हाथ में एक गमछे में बंधा हुआ कुछ सामान था। शक होने पर दोनों महिलाओ को घेर कर पिलर संख्या 654/13 के पास रोका गया, नाम पता पूछते हुये उनकी जमा तलाशी ली गईं। एक महिला द्वारा अपना नाम- अनीता देवी, पत्नी- कैलाश, उम्र- 60 वर्ष, नि. ग्राम.- शिवपुरा मोहरनिया, थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच बतायी तथा दुसरे महिला ने अपना नाम- नीता, पत्नी- सुलई, उम्र- 40 वर्ष, नि. ग्राम.- शिवपुरा मोहरनिया, थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच बतायी जमा तलाशी के दौरान गमछे को खोलकर देखने पर 5-5 लीटर की 5 पिपिया कच्छी शराब व 30 बोतल (300ml प्रति बोतल) कर्णाली गोल्ड शराब बरामद हुआ, उनसे पूछताछ करने पर एक महिला ने बताया कि साहब हम गरीब है इसी को बेचकर अपना जीविको-पार्जन करती हूँ, बरामद अवैध कच्ची शराब व अवैध कर्णाली गोल्ड शराब तथा दोनों महिला अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद-बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में एसएसबी के सहा.उप. नि.- तपन बरुआ, मुख्य आरक्षी सामान्य- जीतेंद्र कुमार साह, ललित सिंह बिष्ट, आरक्षी सामान्य- संदीप तिर्की, विकास कुमार, संदीप सिंह तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक (महिला)- रोशनी वर्मा, आरक्षी सामान्य-अंकुर यादव ,सत्यव्रत चौरिसिया, संजय गोंड शामिल रहे।