Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

दिनांक 25/07/2024 को 42वीं वाहिनी मुख्यालय में 03 दिवसीय अंतर वाहिनी पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कमांडेंट 42वीं वाहिनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी ने सभी प्रतिभागियों का 42वीं वाहिनी में स्वागत किया तथा उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामना देते हुये खेल भावना से खेलने की हिदायत दी।

इस प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय स.सी.बल. लखनऊ एवं इसके अंतर्गत आने वाली वाहिनियों की टीमों ने प्रतिभाग किया तथा आज सभी टीमो के द्वारा कबड्डी के कुल 08 मैच खेले गए, प्रथम मैच 42वीं वाहिनी एवं 62वीं वाहिनी के पुरूष वर्ग के मध्य खेला गया जिसमे दोनों हीं वाहिनीयों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया किन्तु 42वीं वाहिनी 15 प्वांइट से विजयी रही। शेष मैच दिनांक 26.07.2024 को और फ़ाइनल मैच दिनांक 27.07.2024 को खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के तालियों की गरगराहट और उत्साह देखने लायक था साथ ही पूरी तरह से खेल भावना से ओत-प्रोत खिलाड़ियों का मनोबल भी देखने लायक था जोश एवं मनोबल से ओत-प्रोत खेल का आनंदायक दृश्य काफी रोमांचकारी तथा सभी खिलाड़ियों नें खेल का अच्छा प्रदर्शन किया।

उपरोक्त प्रतियोगिता के सूचारू रूप से संचालन हेतु रेफरी टीम में AKFI के संतोष कुमार सिंह (अंपायर), आशीष कुमार सिंह (स्कोरर), कुशमेंद्र सिंह (रेफरी), रश्मि सिंह (रेफरी), बहराइच बेसिक के दिलीप वर्मा (रेफरी), अरूनन्जय सिंह (लाइन मैन), सत्य पाल यादव (लाइन मैन) ने योगदान दिया। इस खेल प्रतियोगिता के दौरान राकेश कुमार कमान्डेंट मेडिकल, राज रंजन द्वितीय कमान अधिकारी, दिलीप कुमार उप कमान्डेंट, रमण लाल उप कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण और अन्य कार्मिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहें

About CMD NEWS UP

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply