रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने किया गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण
बदायूँ : 22 /07/2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को नौशेरा स्थित गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने गौवंशों की पूजा कर उनका माल्यार्पण किया व गुड़ खिलाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गौवंशों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। गौवंशों को अच्छी गुणवत्ता का हरा चारा दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में उनके संज्ञान में आया कि नौशेरा स्थित गौ संरक्षण केंद्र में 48 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गौवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंशों को दिए जा रहे हैं चारे में विभिन्न अनुमन्य खाद्य सामग्री का निश्चित अनुपात होना सुनिश्चित करें। चारे का परीक्षण करने के उपरांत ही गोवंशों को दिया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।