रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – निःशुल्क मिनी किट का विधायक नें किया वितरण
17/7/2024 अयोध्या – मोटे अनाजों में मनुष्य को निःरोग रखने की क्षमता है हमारे पूर्वज सदियों से इन्ही मोटे अनाजों को खाकर निःरोग रहते थे। मोटे अनाजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक थी, जबसे मानव नें मोटे अनाजों को खाने से दूरी बनाई तब से मनुष्य को बीमारियों नें घेर लिया है इसी कारण योगी सरकार नें मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए किसानों में निःशुक वितरण करने की योजना बनाई उपरोक्त बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें आज विकास खंड रुदौली मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत मिनी किट का वितरण करते हुए कहीं इस अवसर पर श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रुदौली ,गोदाम प्रभारी अनिल गौड़, राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली, पूर्व प्रधान राम भवन रावत, पूर्व प्रधान कुलदीप मौर्या, विकास मिश्रा, ए.डी.ओ. ए.जी. वंश भूषण सिंह ,संजय यादव, संजय कुमार ,आत्मा राम चतुर्वेदी,रामचंद्र , हीरालाल , राकेश कुमार बीटीएम सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे आज किसानों में अरहर ,रागी, ज्वार, बाजरा और उर्द का वितरण किया गया।